scorecardresearch
 

भारतीय शेयर बाजारों में निवेश कर रहे आतंकवादी संगठन: शिंदे

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि आतंकवादी संगठन देश के शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे संगठनों के नाम बताने से इंकार कर दिया.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि आतंकवादी संगठन देश के शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे संगठनों के नाम बताने से इंकार कर दिया.

Advertisement

शिंदे ने यहां साउथर्न जोनल काउंसिल की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सरकार के पास सूचना है कि ऐसे संगठन शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं.

शिंदे ने कहा कि वह शेयर बाजारों में निवेश कर रहे आतंकवादी संगठनों के नाम बता पाने की स्थिति में नहीं हैं.

राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र (एनसीटीसी) की स्थापना को लेकर कुछ राज्यों द्वारा विरोध किए जाने के मुद्दे पर शिंदे ने कहा कि एक नया फार्मूला तैयार किया गया है और वह सभी मुख्यमंत्रियों को इसके बारे में लिखेंगे.

Advertisement
Advertisement