scorecardresearch
 

आतंकी समुद्री मार्ग इस्तेमाल कर सकते हैं: पीएम

देश में समग्र नौवहन जागरूकता योजना की पुरजोर वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐसे संकेत है कि आतंकी समूह समुद्री मार्ग के इस्तेमाल करने की क्षमता बनाये हुए हैं.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

Advertisement

देश में समग्र नौवहन जागरूकता योजना की पुरजोर वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐसे संकेत है कि आतंकी समूह समुद्री मार्ग के इस्तेमाल करने की क्षमता बनाये हुए हैं.

पुलिस निदेशकों और महानिरीक्षकों की तीन दिवसीय बैठक की समाप्ति पर सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि हुई है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में हमें नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि देखने को मिली है. ऐसे संकेत मिले हैं कि आतंकवादी समूह समुद्र मार्ग का इस्तेमाल करने की क्षमता बनाये हुए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए न केवल जमीनी सीमा पर सतर्कता बनाये रखने की जरूरत है बल्कि तटीय क्षेत्र में भी सजग निगरानी की जरूरत है. नौसेना के नेतृत्व में नौवहन जागरूकता से जुड़ी समग्र योजना से तटीय निगरानी को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही अधिक संख्या में स्थायी सीमा चौकियों और बेहतर सेंसर के इस्तेमाल से सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.’

Advertisement
Advertisement