scorecardresearch
 

दिल्‍ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम

अंबाला में आतंक की एक बड़ी साजिश बेनक़ाब हुई है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग में बारूद से भरी कार बरामद हुई है.

Advertisement
X
साजिश नाकाम
साजिश नाकाम

अंबाला में आतंक की एक बड़ी साजिश बेनक़ाब हुई है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग में बारूद से भरी कार बरामद हुई है.
आतंकी के कबूलनामे ने खोली पाक की पोल  

Advertisement

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने खुफिया खबर के आधार पर अंबाला में 5 किलो विस्फोटक औऱ बम बनाने का सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि कार के अगले दरवाजे में बारूद छुपा कर लाया जा रहा था.
दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट का मास्‍टरमाइंड गिरफ्तार | LIVE अपडेट  

अंबाला में मिली बारूद से भरी कार ने दिल्ली के लिए खतरे की घंटी बजाई है. जांच एजेंसियों को जो खबरें मिली हैं, उसकी मानें तो कार में भरकर विस्फोटक जम्मू कश्मीर से राजधानी दिल्ली भेजे जा रहे थे.
दिल्‍ली धमाकों में चिदंबरम ने मानी चूक | LIVE TV 

बुधवार शाम चार बजकर 10 मिनट पर नीले रंग की एक इंडिका कार अंबाला के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी हुई. कुछ ही देर में दिल्ली पुलिस और अंबाला पुलिस की टीम ने उस कार को घेर लिया. दिल्ली पुलिस, बॉम स्क्वॉड और खोजी कुत्तों ने कार की छानबीन शुरू की. कुछ ही देर में कार के कोनों से बारूद की बरामदगी शुरू हो गई.
तस्वीरों में देखें 12 अक्टूबर 2011 की खबरें | पढ़ें 

Advertisement

इस कार में तबाही का इतना सामान मौजूद था जो किसी भी शहर को दहलाने के लिए काफी थे. अगर समय रहते अगर टीम न पहुंचती, तो न जाने कितनी बड़ी तबाही मच सकती थी. कार न जाने कितने परिवारों में मातम की वजह बन जाती.

पुलिस को कार से 5 किलो विस्फोटक मिला है. शुरुआती जांच से लग रहा है कि यह आरडीएक्स है. विस्फोटक के साथ ही 5 डेटोनेटर्स मिले हैं, जिसमें से चार लॉन्ग डेटोनेटर हैं, जबकि एक मीडियम डेटोनेटर. कार से एक टाइमर भी मिला है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस टाइमर में 194 दिन, यानी धमाके के लिए 6 महीने से भी ज्यादा दिनों का वक्त तय किया जा सकता था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम एक खुफिया जानकारी के आधार पर अंबाला पहुंची थी. कार की शुरुआती छानबीन अंबाला पुलिस ने की. तब उन्हें कार में कुछ भी खतरनाक नजर नहीं आया. बाद में जब दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड और खोजी कुत्तों ने कार की जांच शुरू की तो एक-एक कर उन्हें बर्बादी की साजिश का पता चलना शुरू हुआ. बरामद विस्फोटक औऱ बम बनाने के सामान दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Advertisement
Advertisement