भारत ने कहा कि नई दिल्ली में आगामी 26-27 जुलाई को होने वाली विदेश मंत्री स्तर की वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा भी शामिल होगा.
बांग्लादेश की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा को संपन्न कर ढाका से लौटते वक्त विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ होने वाली आगामी वार्ता के एजेंडे में आतंकवाद का मुद्दा भी शामिल होगा. कृष्णा ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि पिछले महीने इस्लामाबाद में दोनों देशों के बीच हुई ‘विदेश सचिव स्तर की वार्ता’ में आतंकवाद का मुद्दा शामिल नहीं था.
उन्होंने कहा कि मैं उन खबरों का खंडन करता हूं कि इस्लामाबाद में दोनों देशों के विदेश सचिव के बीच हुई वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा शामिल नहीं था. साथ ही, यह कहना चाहता हूं कि वार्ता में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के समक्ष आतंकवाद का मुद्दा उठाया जाएगा.