केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि यह अच्छी बात है कि इस वर्ष अब तक कोई आतंकवादी घटना नहीं घटी है, लेकिन आतंकवादी खतरों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है.
चिदंबरम ने कहा, 'इस साल कोई आतंकवादी घटना नहीं घटी. इस पर नजर न लगे. लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है.'
चिदंबरम ने कहा कि वर्ष 2008 से पहले, हर वर्ष देश में औसतन पांच आतंकवादी घटनाएं घटती थीं. लेकिन उसके बाद देश में तीन बड़ी आतंकवादी घटनाएं घटी हैं.
वर्ष 2008 में 26/11 के मुंबई हमले के बाद ही चिदम्बरम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय का पदभार संभाला था.
उन्होंने कहा, 'पिछले साल पूर्वोत्तर के राज्यों में शांति रही. इस साल और अधिक शांति है. जम्मू एवं कश्मीर में इस साल सात नागरिक मारे गए. यह संख्या इकाई अंक में है.'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन उद्योग में तेजी आई है. इस वर्ष अब तक 9 लाख पर्यटक राज्य का भ्रमण कर चुके हैं. यह खुशी की बात है. हमें कश्मीर में शांति बने रहने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
चिदंबरम ने हालांकि नक्सली हिंसा के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि यह एक समस्या है.
उन्होंने कहा, 'यह मुश्किल परिस्थिति है. हम दो तरह की नीति अपना रहे हैं. विकास और पुलिस कार्रवाई.'