अल कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन के एक शीर्ष आतंकी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बदले 10 ऊंट और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सूचना देने वाले को 20 मुर्गा-मुर्गी बतौर इनाम देने की घोषणा की है. 'डेली मेल' अखबार के अनुसार सोमालिया के अल-शबाब संगठन के वरिष्ठ कमांडर फौद मोहम्मद खलफ ने ओबामा प्रशासन द्वारा संगठन के शीर्ष सात सदस्यों की सूचना देने के एवज में 330 लाख डॉलर इनाम की घोषणा करने के बदले में यह घोषणा की है.
खलफ ने अमेरिकी घोषणा को मुस्लिमों के खिलाफ एक अन्य आक्रमण की संज्ञा देते हुए खारिज किया और अमेरिकी नेताओं को काफिर कहा. उसने कहा, 'जो कोई भी ओबामा एवं हिलेरी के ठिकानों का पता मुजाहिद्दीनों को बताएगा उसे ओबामा के बदले 10 ऊंट एवं हिलेरी के बदले 10 मुर्गे और 10 मुर्गियां इनाम दी जाएंगी.'