संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार का नाम अजमेर बम विस्फोट मामले में जोड़े जाने को एक राजनीतिक साजिश करार देते हुए संघ के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि आतंकवाद को हिंदू और भगवा रंग देने के प्रयास किये जा रहे हैं.
संघ के पंजाब प्रांत प्रमुख किशोरकांत ने कहा, ‘दूसरी तरफ केंद्र सरकार से जुड़े ये लोग दावा करते हैं कि आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हालांकि ये ही लोग और कुछ तत्व हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंक के आरोपों से अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग का इस्तेमाल कुछ तत्व संघ के बारे में झूठी बातें प्रसारित करने में कर रहे हैं.
किशोरकांत ने इंद्रेश के बारे में कहा कि जानबूझकर कुछ राजनेता और जांचकर्ता संघ के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा संघ के सदस्य रहेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि एक बार जो संघ का स्वयंसेवक बनता है वह हमेशा स्वयंसेवक रहता है.’