दक्षिणी पाकिस्तान में तालिबान समर्थक आतंकवादियों ने उन टैंकरों को निशाना बनाया जो अफगानिस्तान में नाटो बलों के लिए तेल ले जा रहे थे. हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई वाहन नष्ट हो गए.
जिला प्रशासक सईद अख्तर मांगीजो ने बताया कि लगभग 20 आतंकवादियों के एक गुट ने शिकारपुर स्थित पेट्रोल स्टेशन पर खड़े टैंकरों पर राकेट दागे. शिकारपुर दक्षिणी सिंध प्रांत का एक शहर है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कम से कम तीन लोग बुरी तरह झुलस जाने की वजह से मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं. घायल और मृतक वे लोग हैं जो हमले के वक्त टैंकरों में सो रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले में सड़क किनारे बने दो पेट्रोल स्टेशन तबाह हो गए हैं