बारामुला जिले के सोपोर पुलिस थाने में शनिवार को आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड से विस्फोट किया जिससे दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हो गये.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट पुलिस थाने के मुख्य द्वार के पास सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर हुआ. विस्फोट में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया.
सू़त्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.