उत्तर कश्मीर के सोपोर में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर तीन अलग-अलग हमले किए, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहला हमला रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ. उग्रवादियों ने यहां से 54 किमी दूर सोपोर के बाहरी इलाके में पुलिस के एक काफिले पर तीन ग्रेनेड फेंके.
संदेह है कि ये उग्रवादी लश्कर ए तैयबा के थे. ग्रेनेड फेंकने के बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. सूत्रों के अनुसार, इस हमले मे कोई घायल नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि दूसरा हमला रात करीब एक बज कर तीस मिनट पर सोपोर में मुख्य क्रॉसिंग पर हुआ. इस हमले में भारतीय रिजर्व पुलिस का एक जवान घायल हो गया.
सूत्रों ने बताया कि तीसरा हमला रात लगभग दो बज कर तीस मिनट पर सोपोर-बारामूला मार्ग पर हुआ. यहां उग्रवादियों ने पुलिस के वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे एक वाहन का चालक घायल हो गया.