scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. बांग्लादेश गई टीम के चार खिलाड़ियों को पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं दी गई है.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. बांग्लादेश गई टीम के चार खिलाड़ियों को पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं दी गई है.
राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और श्रीशांत चोट की वजह से बाहर हुए हैं. जबकि दिनेश कार्तिक की छुट्टी कर दी गई है. द्रविड़ और युवराज की जगह बद्रीनाथ और रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया है. साहा रिजर्व विकेटकीपर का रोल भी अदा करेंगे. वहीं श्रीशांत की जगह कर्नाटक के पेसर अभिमन्यू मिथुन को मौका दिया गया है. चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके वीवीएस लक्ष्मण को पहले टेस्ट की टीम में जगह दी गई है.

Advertisement

टीम के बाकी खिलाड़ी हैं कप्तान धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मुरली विजय, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, ज़हीर खान, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, सुदीप त्यागी, प्रज्ञान ओझा.

बात शीशे की तरह साफ है मैदान में उतरने से पहले टीम इंडिया को पहले अपना घर दुरुस्त करना पड़ेगा. वरना डर इस बात है कि कहीं ताज फिसलकर दक्षिण अफ्रीका के पाले में ना चला जाए.

Advertisement
Advertisement