राजधानी पटना के बुद्ध कालोनी थाना अंतर्गत दुजरा मोड़ के नजदीक मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुजरा कालोनी निवासी शंभूनाथ साव (52) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर कर दी. साव रात में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.
उन्होंने बताया कि साव की पत्नी गीता देवी ने अपने भतीजे सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी आरोपी अभी फरार है और मामले की छानबीन चल रही है. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.