scorecardresearch
 

बाल ठाकरे ने की शरद पवार की आलोचना

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शाहिद बलवा और विनोद गोयनका से राकांपा नेता शरद पवार के संबंध होने की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि वह राकांपा प्रमुख शरद पवार के काफी ‘पुराने मित्रों’ में से हैं लेकिन उनकी अवसरवादी राजनीति के वह ‘शत्रु’ हैं.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शाहिद बलवा और विनोद गोयनका से राकांपा नेता शरद पवार के संबंध होने की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि वह राकांपा प्रमुख शरद पवार के काफी ‘पुराने मित्रों’ में से हैं लेकिन उनकी अवसरवादी राजनीति के वह ‘शत्रु’ हैं.

Advertisement

ठाकरे ने कहा, ‘हमने हमेशा से पवार की भलाई चाही है. पवार को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चहिए और उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता बची हुई है, पैसे की राजनीति करते समय उसे नहीं गंवानी चाहिये. अगर वह हमारी सलाह मान लिए होते तो उन्हें 2जी स्पेक्ट्रम मामले में शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के साथ संबंधों के आरोपों का सामना नहीं करना पड़ता.’

ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा है कि पवार लोगों को यह कह कर बेवकूफ बना रहे हैं कि भ्रष्टाचार के आरोपों से वह प्रभावित नहीं होंगे. बेहतर होगा कि वह आत्मविश्लेषण करें कि बलवा और गोयनका के साथ उन्हें ही क्यों जोड़ा जा रहा है, जबकि अन्य नेताओं को नहीं. ठाकरे की यह प्रतिक्रया तब आई है, जब एक दिन पहले ही उनके पुत्र उद्धव ठाकरे ने पवार द्वारा उन्हें ‘बच्चा’ कहने पर आलोचना की थी.

Advertisement
Advertisement