scorecardresearch
 

'कांग्रेस का खेल, सस्ती दारू महंगा तेल'

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पेट्रोल की कीमत में वृद्धि पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि अब महाराष्ट्र में पेट्रोल से सस्ती शराब हो गई है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में ठाकरे ने लिखा, 'वाह रे कांग्रेस तेरा खेल, सस्ती दारू पर महंगा तेल.'

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पेट्रोल की कीमत में वृद्धि पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि अब महाराष्ट्र में पेट्रोल से सस्ती शराब हो गई है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में ठाकरे ने लिखा, 'वाह रे कांग्रेस तेरा खेल, सस्ती दारू पर महंगा तेल.'

Advertisement

पिछले तीन साल में 16 बार तेल की कीमतों में वृद्धि के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि 'आम आदमी' की सुरक्षा के बजाय कांग्रेस ने गरीबों का गला घोंटने का काम किया है. उन्होंने चेताया, 'जिस तरह तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, उससे जल्द ही लोगों के लिए दोपहिया या चारपहिया वाहन रखना असम्भव हो जाएगा. इस मूल्य वृद्धि से सभी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था की भी प्रभावित होगी.'

उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय बाजार से 35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीदता है और यह उपभोक्ताओं को आठ अलग-अलग करों के कारण करीब 80 रुपये प्रति लीटर का पड़ता है. ठाकरे ने कहा, 'यदि राज्य कर हटा लें तो पेट्रोल की कीमत करीब आधी हो जाएगी. लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि इससे उसे अरबों रुपये का राजस्व मिलता है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement