scorecardresearch
 

साईं दरबार में शशि और सुनंदा ने लगाई हाजिरी

साईं के दरबार में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर लेकिन, साईं के दरबार में हाजिरी लगाने थरूर अकेले नहीं पहुंचे बल्कि महिला मित्र सुनंदा पुष्कर भी उनके साथ थीं. दोनों ने शिरडी के साईं धाम में पूरे विधिवत तरीके से साईं की पूजा अर्चना की.

Advertisement
X

साईं के दरबार में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर लेकिन, साईं के दरबार में हाजिरी लगाने थरूर अकेले नहीं पहुंचे बल्कि महिला मित्र सुनंदा पुष्कर भी उनके साथ थीं. दोनों ने शिरडी के साईं धाम में पूरे विधिवत तरीके से साईं की पूजा अर्चना की.

Advertisement

थरूर और सुनंदा शिरडी के पास ही स्थित शनि शिंगणापुर मंदिर भी पहुंचे. दोनों ने साथ-साथ पूजा में हिस्सा लिया. करीब दो महीने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और सुनंदा की दोस्ती सुर्खियां बन गई थीं, जब आईपीएल की कोच्चि टीम के विवाद में थरूर का नाम आया था.

टीम में सुनंदा पुष्कर की भी हिस्सेदारी थी और ऐसी बातें सामने आईं कि थरुर के प्रभाव से ही सुनंदा को स्वेट इक्वेटि मिली थी. इल्जामों के जोर पकड़ने के बाद थरूर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा देना पड़ा था.

इससे पहले सुनंदा ने भी कोच्चि टीम से अपनी हिस्सेदारी छोड़ने का एलान कर दिया था. पिछले दिनों ये चर्चा भी जोर पकड़ी थी कि शशि थरूर सुंनंदा से सगाई करने वाले हैं लेकिन, इन अटकलों की पुष्टि नहीं हो पाई लेकिन जिस अंदाज में थरूर और सुनंदा शिरडी और शिंगणापुर में पूजा-अर्जना में लीन नजर आए, उससे एक बार फिर इन चर्चाओं को बल मिलेगा.

Advertisement
Advertisement