दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी से दिल्ली सहित तमाम दूसरे राज्यों के लिए बसें चलती हैं. फिलहाल हालत यह है कि आई.एस.बी.टी के अंदर कई फीट तक पानी भर गया है. सारी बसें बाहर निकाल ली गई हैं, कुछ बसें जो पानी भरने से खराब हो गई हैं वह बस अड्डे के अंदर ही पानी में खड़ी हैं.
दरअसल आईएसबीटी से पानी निकालने के लिए जो सीवर हैं उनसे ही पानी आ रहा है.
अब जब यमुना का जल स्तर कम होगा तभी बस अड्डे में सेवा सही हो सकेगी, फ़िलहाल सभी बसें अब बस अड्डे के बाहर रिंग रोड से चल रही हैं, जिससे रिंग रोड पर ट्रैफिक स्लो है.