scorecardresearch
 

सीबीआई ने की नीरा राडिया से पूछताछ

2जी स्पेक्ट्रम मामले में ताबड़तोड़ छापामारी के बाद सीबीआई अब नीरा राडिया से पूछताछ में जुटी हैं. छापामारी में मिले 82 हजार दस्तावेज और नीरा राडिया की 5 हजार से ज्यादा फोन कॉल्स के आधार पर सीबीआई नीरा राडिया से सवाल-जवाब कर रही है.

Advertisement
X

Advertisement

2जी स्पेक्ट्रम मामले में ताबड़तोड़ छापामारी के बाद सीबीआई अब नीरा राडिया से पूछताछ में जुटी हैं. छापामारी में मिले 82 हजार दस्तावेज और नीरा राडिया की 5 हजार से ज्यादा फोन कॉल्स के आधार पर सीबीआई नीरा राडिया से सवाल-जवाब कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक नीरा राडिया से खासकर उनकी बैंक ट्रांन्जेक्शन के बारे में पूछताछ हो रही है. हवाला ऑपरेटर्स महेश जैन, आलोक जैन औऱ दौलत जैन के बारे में भी उनसे पूछताछ की जा रही है. अलग-अलग कंपनियों से उनकी किस तरह की डीलिंग थी.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जिनको सीधे तौर पर फायदा मिला था उनसे राडिया संबंध और लाइसेंस अलॉटमेंट में राडिया की भूमिका जानने की कोशिश की जा रही है. करीब 200 टेप के बारे में भी सीबीआई जवाब चाहती है.

इसके अलावा मधु कोड़ा से खदानों को लीज़ पर लेने के लिए कथित रूप से 180 करोड़ के लेनदेन पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं. वहीं इस सीबीआई पूछताछ पर राडिया की कंपनी वैष्णवी कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन का कहना है कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

Advertisement
Advertisement