scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री ने अनुशासन तोड़ने वाले 12 सपा कार्यकर्ताओं को निकाला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून को हाथ में लेने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर अनुशासन का चाबुक चलाते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 12 कारकुनों को दल से निकाल दिया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून को हाथ में लेने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर अनुशासन का चाबुक चलाते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 12 कारकुनों को दल से निकाल दिया है.

Advertisement

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल लखनउ के लामार्टीनियर मैदान में नयी सरकार के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर मंच पर चढ़कर उत्पात मचाने वाले 10 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

सपा से निष्कासित किये गये कार्यकर्ताओं में पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य रामसहाय यादव भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह के फौरन बाद अनेक सपा कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर काफी शोर शराबा किया. इस दौरान कई मंत्रियों को उनकी धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा था.

चौधरी ने बताया कि अखिलेश ने गाजियाबाद में सेवायोजन अधिकारी से मारपीट करने के आरोपी सपा कार्यकर्ताओं नाहर सिंह यादव और रमेश यादव को भी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से निकाल दिया है.

Advertisement
Advertisement