उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून को हाथ में लेने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर अनुशासन का चाबुक चलाते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 12 कारकुनों को दल से निकाल दिया है.
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल लखनउ के लामार्टीनियर मैदान में नयी सरकार के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर मंच पर चढ़कर उत्पात मचाने वाले 10 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
सपा से निष्कासित किये गये कार्यकर्ताओं में पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य रामसहाय यादव भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह के फौरन बाद अनेक सपा कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर काफी शोर शराबा किया. इस दौरान कई मंत्रियों को उनकी धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा था.
चौधरी ने बताया कि अखिलेश ने गाजियाबाद में सेवायोजन अधिकारी से मारपीट करने के आरोपी सपा कार्यकर्ताओं नाहर सिंह यादव और रमेश यादव को भी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से निकाल दिया है.