मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात लंदन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय हॉकी पुरूष टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को एक-एक लाख रूपया देने की घोषणा की है.
चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भारतीय टीम के हरेक खिलाड़ी को एक-एक लाख रूपये का ईनाम देगी.
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने फ्रांस को 8-1 से हरा कर पुरूषों के लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.