scorecardresearch
 

आईसीसी ने ईडन को समय देने की मांग को किया खारिज

ईडन गार्डंस को समय पर तैयार नहीं होने के बाद बीसीसीआई की तरफ से मांगे गए 10 दिन के और समय की मांग को आईसीसी ने खारिज कर दिया.

Advertisement
X
eden garden kolkata
eden garden kolkata

Advertisement

ईडन गार्डंस को समय पर तैयार नहीं होने के बाद बीसीसीआई की तरफ से मांगे गए 10 दिन के और समय की मांग को आईसीसी ने खारिज कर दिया.

विश्‍व के सबसे बेहतरीन स्‍टेडियमों में शुमार ईडन को विश्‍व कप के लिए पूरी तरह से तैयार ने होने के बाद आईसीसी ने वहां होने वाले भारत और इंग्‍लैंड के मैच की मेजबानी को निरस्‍त कर दिया.

हालांकि बीसीसीआई ने स्‍टेडियम का काम दस दिन में पूरा करने की बात कहकर आईसीसी से समय की मांग की थी लेकिन सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने समय देने की मांग को खारिज करते हुए ईडन को विश्‍वकप मैचों की मेजाबनी देने से साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement