scorecardresearch
 

जापान में मशहूर हो रहा है हिलने डुलने वाला खाना

अगर आपकी खाने की प्लेट में चलता-फिरता ऑक्टोपस रखा हो, तो आपको कैसा लगेगा. जापान मे आज कल ऐसा ही ऑक्टोपस लोगों की खाने की पहली पंसद बनता जा रहा है.

Advertisement
X
खाने में चलता-फिरता ऑक्टोपस
खाने में चलता-फिरता ऑक्टोपस

अगर आपकी खाने की प्लेट में चलता-फिरता ऑक्टोपस रखा हो, तो आपको कैसा लगेगा. जापान मे आज कल ऐसा ही ऑक्टोपस लोगों की खाने की पहली पंसद बनता जा रहा है. अगर आप मांसाहार करते हैं, तो ये ऑक्टोपस आपकी जीभ में पानी जरूर ला रहा होगा.

Advertisement

जरा सोचिए आपकी थाली में पड़ा ऑक्टोपस इस तरह से हिलने-डुलने लगे तो भी क्या आप उसे खाएंगे. जापान में ये हैरान करने वाला डिश आजकल खूब डिमांड में है.

‘ओडरी डॉन’ नाम के इस डिश के स्वाद से ज्यादा लोग इसमें होने वाली हरकत का लुत्फ उठाते हैं.

दरअसल ऑक्टोपस में ऐसे नर्व सेल्स होते हैं कि अगर मरने के बाद भी इनके टैन्टेकल्स पर नमक या सॉस डाले जाएं तो वो खुद ब खुद हिलने लगते हैं.

तो जरा संभलकर कहीं ये ऑक्टोपस आपकी थाली से निकलकर भाग ना जाए.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement