scorecardresearch
 

आतंकी संगठनों पर लगाम लगाए पाकिस्‍तान: मनमोहन

आतंकवादी संगठन अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने को महत्वपूर्ण कदम करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष तौर पर पाकिस्तान से सभी आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर सम्पूर्ण पाबंदी लगाने की दिशा में काम करने को कहा है.

Advertisement
X

Advertisement

आतंकवादी संगठन अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने को महत्वपूर्ण कदम करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष तौर पर पाकिस्तान से सभी आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर सम्पूर्ण पाबंदी लगाने की दिशा में काम करने को कहा है.

प्रधानमंत्री की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘मैं इसका एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में स्वागत करता हूं जिससे अल कायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों को निर्णायक आघात पहुंचेगा.’

मनमोहन सिंह का यह बयान अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा की उस घोषणा के चंद घंटों के भीतर सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा पाकिस्तान की राजधानी से 120 किलोमीटर दूर ऐबटाबाद में मारा गया.

सिंह ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष तौर पर पाकिस्तान को ऐसे संगठनों की समग्र गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए जो सभ्‍य समाज के समक्ष खतरा उत्पन्न करते हैं और निर्दोष बच्चों, महिलाओं और पुरूषों की हत्या में संलग्न हैं.’

Advertisement
Advertisement