पटियाला में सार्वजनिक तौर पर सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद किये गये अभिनेता सलमान खान से बुधवार को जब जुर्माना वसूलने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल पहुंचा तो सलमान होटल से जा चुके थे.
स्वास्थ्य विभाग का दल धूम्रपान करने के मामले में सलमान से जुर्माना वसूलने स्थानीय नीमराना होटल पहुंचा जहां वह और अभिनेत्री करीना कपूर के साथ हिंदी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग कर रहे थे. तब तक सलमान होटल से जा चुके थे.
सलमान को तस्वीरों में तंबाकू निरोधी दिवस से एक दिन पहले सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. मंगलवार को तंबाकू निरोधी दिवस मनाया गया.
हालांकि अभिनेता के साथ आये क्रू के सदस्यों से जुर्माना वसूला गया.
नीमराना होटल के अधिकारियों पर भी जुर्माना लगाया गया क्योंकि उन्होंने अपने परिसर में धूम्रपान निषेध क्षेत्र का नोटिस बोर्ड नहीं लगा रखा था.