कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा यह आश्वासन दिये जाने के लिए उनकी सराहना की कि वह भ्रष्टाचार से निपटने की उनकी पांच सूत्री कार्ययोजना को आगे बढाएंगे.
सोनिया ने कांग्रेस के 83वें महाधिवेशन के समापन भाषण में कहा, ‘हम भ्रष्टाचार से आमने-सामने मुकाबला करेंगे और शब्दों से नहीं बल्कि अपनी कार्रवाई से यह दर्शाएंगे. मैंने इस संबंध में कल अपने भाषण में कुछ विशिष्ट सुझाव दिये थे और प्रधानमंत्री ने आज सुबह अपने प्रेरणादायी संबोधन में हमें आश्वासन दिया है कि वह उन सुझावों को आगे बढाएंगे.’
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसजन का कर्तव्य है कि वे विपक्ष विशेषकर भाजपा के सभी आरोपों का जवाब दें.