scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश का सबसे साफ सुथरा शहर है इंदौर

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी की साफ.सफाई व्यवस्था को लेकर भले ही इंदौर नगर निगम को आये दिन आलोचना का शिकार होना पड़ता हो, लेकिन केंद्र सरकार की शहरी स्वच्छता रेटिंग में निगम को 42.3 अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 61वां स्थान मिला है, जबकि प्रदेश में इसे पहले स्थान पर रखा गया है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भले ही इंदौर नगर निगम को आये दिन आलोचना का शिकार होना पड़ता हो, लेकिन केंद्र सरकार की शहरी स्वच्छता रेटिंग में निगम को 42.3 अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 61वां स्थान मिला है, जबकि प्रदेश में इसे पहले स्थान पर रखा गया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने देश के एक लाख से ज्यादा आबादी वाले 423 नगरीय निकायों को स्वच्छता रेटिंग प्रदान की है. इनमें इंदौर नगर निगम समेत प्रदेश के 25 नगरीय निकाय शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रेटिंग में शामिल प्रदेश के बड़े नगरीय निकायों में जबलपुर को 231वां भोपाल को 253 वें और ग्वालियर को 378 वें पायदान पर रखा गया है.

अधिकारियों ने बताया कि शहरी स्वच्छता रेटिंग में अलग.अलग मापदंडों के मुताबिक 100 अंक तय किये गये थे. इनमें से 50 अंक खुले में शौच के निषेध से संबंधित थे.

इसी तरह खुले में शौच की व्यवस्था से जुड़े सात पैमानों पर 30 अंक और पेयजल की गुणवत्ता के आधार पर 20 अंक निर्धारित किये गये थे.

अधिकारियों के मुताबिक शहरी स्वच्छता रेटिंग के बारे में सरकार की राष्ट्रीय स्वच्छता नीति.2008 में प्रावधान किये गये थे.

Advertisement
Advertisement