उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन होने से कई सड़क मार्ग बाधित हो गये और लोगों का आवागमन ठप हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही वष्रा से जगह जगह जलजमाव हो गया है.पहाड़ियों से गिरकर मलबा सडकों पर आ गया जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सूत्रों के अनुसार गढवाल क्षेत्र स्थित चारधाम में से दो धाम का मार्ग फिर बाधित हो गया जिससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा.दोनों धामों के मार्ग पर कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गयीं.
बारिश के कारण गंगोत्री तथा बद्रीनाथ मार्गों पर भारी मलबा आ गया जिससे मार्ग बाधित हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश से बदहाली की स्थिति बनी हुई है.