scorecardresearch
 

वैज्ञानिकों ने तैयार किया महिला रोबोट

जर्मनी के वैज्ञानिकों ने एक महिला रोबोट तैयार किया है. इसके बारे में उनका दावा है कि मॉडल जैसे अपने नैन नक्श के बावजूद यह कारखानों में काम करने के लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है.

Advertisement
X
महिला रोबोट
महिला रोबोट

Advertisement

जर्मनी के वैज्ञानिकों ने एक महिला रोबोट तैयार किया है. इसके बारे में उनका दावा है कि मॉडल जैसे अपने नैन नक्श के बावजूद यह कारखानों में काम करने के लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है.

इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि उच्च तकनीकी से लैस ‘आर्टिफिशियल इंटलीजेंस लाइटवेट एंड्रोइड’ (एआईएलए) रोबोट को ‘फेमबोट’ नाम दिया गया है. यह न सिर्फ मार्गदर्शन कर सकता है बल्कि अपने लिए सोच भी सकता है और भारी वस्तुओं को उठा सकता है.. उसके लंबे बाल भी हैं.

सन अखबार की खबर के मुताबिक जर्मनी के सीईबिट प्रौद्योगिकी मेले में इस रोबोट का अनावरण किया गया.

Advertisement
Advertisement