scorecardresearch
 

सुरक्षा अधिकारी ने साफ किए मायावती के जूते, सरकार ने कहा ‘ड्यूटी का हिस्सा’

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के जूते डीएसपी रैंक के एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) द्वारा साफ किए जाने की घटना ने राज्य की राजनीति में तूफान ला दिया है. यह घटना बीते रविवार को औरेया जिले के नौनीपुर गांव में मुख्यमंत्री के आधिकारिक दौरे के दौरान हुई.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के जूते डीएसपी रैंक के एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) द्वारा साफ किए जाने की घटना ने राज्य की राजनीति में तूफान ला दिया है. यह घटना बीते रविवार को औरेया जिले के नौनीपुर गांव में मुख्यमंत्री के आधिकारिक दौरे के दौरान हुई.

इस घटना के बाद मायावती के राजनीतिक विरोधी बसपा सुप्रीमो को ‘सामंती मानसिकता’ की महिला करार दे रहे हैं. विपक्ष ने इस घटना को निंदनीय बताया है.

लेकिन राज्य सरकार और बसपा ने इस घटना के बारे में कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है. सरकार ने कहा कि पदम सिंह नाम के सुरक्षा अधिकारी ने जो कुछ भी किया, वह उनकी ‘ड्यूटी का हिस्सा’ था और वह सिर्फ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे.

लखनऊ में मंगलवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह ने मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट किया कि औरैया दौरे के समय उनके सुरक्षा अधिकारी पद्म सिंह ने देखा कि उनकी सैंडिल में कुछ ऐसी चीज लगी है जिसे हटाया नहीं जाता तो चोट लग सकती थी और सुरक्षा के नाते सुरक्षा अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी निभायी थी जो किसी भी दशा में अनुचित नहीं था.{mospagebreak}

Advertisement

शेखर ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह की मुख्यमंत्री की सुरक्षा के नाते जिम्मेदारी थी कि वह इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी वजह से मुख्यमंत्री को चोट अथवा अन्य प्रकार की क्षति न पहुंचे. इसी दायित्व के चलते सुरक्षा अधिकारी ने जब मुख्यमंत्री की सैंडिल में कुछ ऐसी चीज लगी देखी जिसे अगर हटाया न जाता तो उन्हें चोट पहुंच सकती थी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारी द्वारा रविवार को औरैया दौरे के समय जो कुछ भी किया वह किसी भी दशा में गलत नहीं था और मीडिया को भी इस घटना को उसी परिप्रेक्ष्य में लेना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा औरैया घटना के समय मुख्यमंत्री के सैंडिल में गंदगी अथवा कीचड़ लग जाने पर सुरक्षा अधिकारी द्वारा रुमाल से सैंडिल साफ करते हुए दिखाया गया.

Advertisement
Advertisement