scorecardresearch
 

रामदेव-बीजेपी सांठगांठ की कलई खुली: कांग्रेस

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि रामदेव और टीम अन्ना की भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के साथ सांठगांठ है और कालेधन पर योग गुरू के आंदोलन को उसके खुले समर्थन की कलई खुल गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस
कांग्रेस

Advertisement

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि रामदेव और टीम अन्ना की भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के साथ सांठगांठ है और कालेधन पर योग गुरू के आंदोलन को उसके खुले समर्थन की कलई खुल गई है.

यह पूछे जाने पर कि काला धन पर रामदेव के आह्वान पर कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं जताई कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘यह सही है कि हमने कुछ नहीं कहा क्योंकि हम उनकी भाषा नहीं बोल सकते या उनकी तरह व्यवहार नहीं कर सकते.’ द्विवेदी ने कहा, ‘आपको याद होगा कुछ साल पहले राजनीति में मुखौटे को लकर काफी चर्चा हुई थी. देश ने आज देखा कि मुखौटा उतर गया और असली चेहरे सामने आ गये.

द्विवेदी भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और राजग संयोजक शारद यादव द्वारा रामदेव के आंदोलन को समर्थन दिये जाने और रामलीला मैदान में रामदेव समर्थकों को संबोधित किये जाने के संदर्भ में चर्चा कर रहे थे.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने टीम अन्ना की चर्चा करते हुए कहा कि यह किस तरह की लड़ाई है और कौन इसे लड़ रहा है, यह भी स्पष्ट हो रहा है. पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले टीम अन्ना के सहयोगियों ने अपनी निजी बातचीत में कहा कि वे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगे. यह किसका चेहरा है?

द्विवेदी ने आरोप लगाया कि रामदेव और समाज के कार्यकर्ता विदेशों से कालाधन वापस लाने के लिए आंदोलन नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे देश के अंदर कालाधन को संरक्षण देने का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए यह लड़ाई कालेधन के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि काला धन पर एक श्वेतपत्र जारी हुआ था. वित्त मंत्री ने एक बयान दिया था. कदम उठाये जा रहे हैं और भविष्य में उठाये जायेंगे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि काले धन के मुद्दे को लेकर हर कोई चिंतित है. लेकिन यहां समस्या है कि विदेश से इस धन को वापस लाना उनका मुद्दा नहीं है. वे देश के अंदर कालेधन को संरक्षण देने के लिए यह सब कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति सामने से की जानी चाहिए पर्दे के पीछे से नहीं. इस तरह की राजनीति बंद होनी चाहिए. अब इस आंदोलन के पीछे के सभी चेहरे सामने आ गये हैं.

Advertisement
Advertisement