मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी को छोड़कर शेष दलों की सरकारों ने जनता को सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार ही दिया है.
चौहान ने प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा में कहा कि न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि सभी भाजपा शासित राज्यों में चहुंमुखी विकास हो रहा है. भाजपा को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश को सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार ही दिया है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल जी कहते हैं कि वह इस प्रदेश से नहीं जाएंगे.
इसका मतलब है कि वह यहां तब तक रहेंगे जब तक यह प्रदेश केन्द्र की तरह घोटालों का गढ़ नहीं बन जाता. चौहान ने बसपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में जहां हर तरफ गुंडे हावी थे, वहीं बसपा तो पाकोर्ं और स्मारकों के निर्माण की आड़ में धन बटोरने का एक सूत्री कार्यक्रम चलाती है.