scorecardresearch
 

महिला से ज्यादती करने पर थाना प्रभारी निलंबित

जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजीव दासोत ने अलवर जिले के कठुमर थाना प्रभारी पूरणमल यादव को एक महिला को थाने लाकर उसके साथ ज्यादती करने और दर्ज मुकदमे को वापस लेने का दवाब डालने के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.

Advertisement
X

जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजीव दासोत ने अलवर जिले के कठुमर थाना प्रभारी पूरणमल यादव को एक महिला को थाने लाकर उसके साथ ज्यादती करने और दर्ज मुकदमे को वापस लेने का दवाब डालने के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.

Advertisement

दासोत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कठुमर थाना प्रभारी पूरणमल यादव को जयपुर तलब कर पूछताछ करने के बाद उसे निलम्बित कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी ने महिला द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे को वापस लेने के लिए उसे थाने बुलाया ओर उसके साथ ज्यादती की.

उन्होंने कहा कि पीड़िता ने थानाधिकारी पर दो दिन पहले पूछताछ के नाम पर थाने बुलाकर उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने ससुराल पक्ष को थानाधिकारी द्वारा की गई हरकत की जानकारी दी. ससुराल पक्ष के लोगों ने इस वाकये के बाद पुत्रवधू को रखने से इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement