scorecardresearch
 

गरीबों को ठगने वालों को जेल की हवा खानी होगी:नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी योजनाओं में मलाई खाने की कोशिश में लगे रहने वाले बिचौलियों को आगाह करते हुए कहा कि गरीबों को ठगने और उनका पैसे लूटने का प्रयास करने वालों को जेल की हवा खानी होगी.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी योजनाओं में मलाई खाने की कोशिश में लगे रहने वाले बिचौलियों को आगाह करते हुए कहा कि गरीबों को ठगने और उनका पैसे लूटने का प्रयास करने वालों को जेल की हवा खानी होगी.

Advertisement

पटना जिले के दानापुर प्रखंड में बीएस कालेज में एक शिविर में इंदिरा आवास योजना के तहत पास बुक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी बिचौलिया

गरीबों को ठगने और उनका पैसा लूटने की कोशिश करेगा उसे जेल की हवा खानी होगी. बिचौलियों का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा और सजा दिलाई जाएगी.

उन्होंने गरीबों से अनुरोध किया कि वे किसी के बहकावे में नहीं आये और अपनी पासबुक किसी अन्य के हाथ में नहीं पड़ने दे. राज्य सरकार ने सूबे में 534 प्रखंडों में शिविर लगाकर

2400 करोड़ रुपये की राशि का वितरण पासबुक के माध्यम से किया. इसके तहत लाभार्थियों को 30 30 हजार रुपये की राशि की पासबुक का वितरण किया गया.

Advertisement
Advertisement