हरियाणा के फरीदाबाद में अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर महिला को डरा धमकाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला ने पुलिस में शिकायल दी कि पिछले दिनों पर्वतिया कालोनी निवासी मनोज ने सोते वक्त अस्त व्यस्त कपड़ों में बिस्तर पर उसके साथ मोबाईल विडियो द्वारा करीब 72 मिनट की वीडियो क्लीप बनाई, जिसके जरिये मनोज व उसके दो दोस्तों भगवत सिंगला व तेजा नैन ने विडियो क्लिप को हटाने की बात कहकर उसके साथ दो बार शारीरिक शोषण किया.
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उसकी सीडी भी बना ली और धमकी देकर दो लोगों ओमबीर व संजू से भी उसका शारीरिक शोषण कराया.
पीड़िता का आरोप है कि उपरोक्त सभी आरोपी बार-बार सीडी को केबिल पर चलाने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करते रहे हैं और किसी को बताने पर उसे व उसके लडके को जान से मारने की धमकी देते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.