बिहार के जहानाबाद जिला के नगर थाना अंतर्गत राजाबाजार मुहल्ला में दोपहर किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर एक दुकान में तोड़फोड़ की और पथराव किया.
नगर थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आक्रोशित किसानों ने राजाबाजार स्थित खाद की दुकान में तोड़फोड़ की और हंगामा किया.
उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा.
दिलीप ने बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि जहानाबाद जिले में चौदह हजार टन यूरिया की आवश्यकता है जबकि अब तक आठ हजार टन की ही आपूर्ति की गयी है.