भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि इस पर्वतीय राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पार्टी की रणनीति का हिस्सा है.
सिंह ने कहा कि जब भी कोई राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियां करता है तो स्वाभाविक रूप से वो अपनी रणनीति और कार्ययोजना तय करता है. उत्तराखंड में जो भी हो रहा है वो भाजपा की रणनीति के मुताबिक हो रहा है. भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उत्तरांखड के निवर्तमान मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है और न ही कोई एजेंसी उनके खिलाफ जांच कर रही है.
सिंह ने कहा कि भाजपा पहले ही कह चुकी है कि जब भी उनके शासन वाले किसी राज्य के मुख्यमंत्री या मंत्री के खिलाफ प्रथम दृष्ट्या कोई मामला बनेगा तो वो खुद ही इस्तीफा दे देगा. कर्नाटक में बी. एस. येदियुरप्पा ने भ्रष्टाचार के मामले में अपने खिलाफ लोकायुक्त की रिपोर्ट आने के बाद अपने पद से खुद त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा केन्द्रीय बोर्ड ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला एक रणनीति के तहत लिया है.
नेतृत्व परिवर्तन से पार्टी में अंदरूनी खींचतान शुरू होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलाव का फैसला आम राय से किया गया है.