scorecardresearch
 

टेस्ट खेलना है अंतिम लक्ष्य: उमेश यादव

इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिये हुई नीलामी में बेहद महंगे बिकने के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस टी20 लीग के ग्लैमर में खोने की बजाय इसे भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिये जरिया बनाना चाहते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिये हुई नीलामी में बेहद महंगे बिकने के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस टी20 लीग के ग्लैमर में खोने की बजाय इसे भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिये जरिया बनाना चाहते हैं.

बेंगलूर में आठ और नौ जनवरी को हुई नीलामी में उमेश के 750000 डालर में बिकने पर सभी को हैरानी हुई जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिल सका. पिछले दो सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे उमेश को इसी टीम ने बरकरार रखा है.

उमेश ने कहा कि मैने सोचा नहीं था कि मेरी इतनी कीमत लगाई जायेगी, मेरे लिये यह सरप्राइज है. मैने डेढ या दो करोड़ रूपये तक सोचा था लेकिन मैं फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा जिसने मुझ पर इतना पैसा खर्च किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अपने तीसरे आईपीएल सत्र में वह बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे और दक्षिण अफ्रीका दौरे से मिला अनुभव उनके बहुत काम आयेगा.

पिछले साल मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला एक दिवसीय मैच खेलने वाले उमेश ने कहा कि भले ही मुझे खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरा मेरे लिये बहुत उपयोगी रहा क्योंकि मैने जहीर खान, श्रीसंत से तेज गेंदबाजी के बारे में बहुत कुछ सीखा. आईपीएल में इसका बहुत फायदा मिलेगा और मैं पिछले दो सत्र से बेहतर खेल सकूंगा.

पिछले सत्र में सात मैचों में छह विकेट लेने वाले इस गेंदबाज का लक्ष्य हालांकि भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना है.

Advertisement
Advertisement