अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन एक सामूहिक हत्यारा था, जिसने दुनिया भर में नफरत के अलावा कुछ नहीं फैलाया.
ओबामा ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी देशों में हाल के घटनाक्रमों पर अपनी नीति संबोधन के दौरान कहा कि बिन लादेन कोई शहीद नहीं था. वह एक सामूहिक हत्यारा था, जिसने नफरत का संदेश फैलाया, एक संदेश कि मुस्लिमों को पश्चिम के खिलाफ हथियार उठाने ही होंगे और पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा ही बदलाव का एकमात्र रास्ता है.
वहीं अरब देशों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘दबाने’ की नीति अब और नहीं चल पाएगी और उन्हें अपने लोगों की आवाज सुननी ही होगी. ओबामा ने कहा कि पिछले छह महीनों की घटनाओं ने हमें दिखा दिया है कि दबाने की नीति अब और नहीं चल पाएगी.