राहुल गांधी की पदयात्रा खत्म हो चुकी है. अपने 4 दिन की पदयात्रा में राहुल गांधी ने अलीगढ़ जिले के बाजना गांव में आखिरी बार किसानों को संबोधित किया.
किसानों से बातचीत के बाद राहुल गांधी मथुरा की ओर रवाना हो गए. मथुरा में राहुल गांधी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार को यानी 9 जुलाई को राहुल मथुरा से ही अलीगढ़ की ओर प्रस्थान करेंगे जहां अभी तक की जानकारी के मुताबिक दिन के 10 बजे किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.
भूमि अधिग्रहण विधेयक के जल्दी पारित होने में गठबंधन राजनीति की मजबूरियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने वादा किया कि विधेयक जब भी पारित होगा, वह किसानों के हित में होगा.
तृणमूल कांग्रेस की आपत्ति के मद्देनजर राहुल विधेयक के पारित होने में आ रही बाधाओं के बारे में किसानों से बातचीत कर रहे थे. हालांकि उन्होंने तृणमूल या ममता बनर्जी का नाम नहीं लिया.