अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को लीबिया के संबंध में अपनी नीतियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वहां के शासक मुअम्मर गद्दाफी की हत्या के लिए सेना के इस्तेमाल की कोई योजना नहीं है.
बैठक के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति और उनके दल ने उड़ान निषिद्ध क्षेत्र (नो फ्लाई जोन) को अमलीजामा पहनाने के लिए नाटो को सारे अधिकार हस्तांतरित करने और नाटो सहयोगियों के बीच शुक्रवार को सर्वसम्मति से हुए समझौते सहित अब तक की सारी कार्रवाई की जानकारी दे दी है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि करीब एक घंटे चली चर्चा में ओबामा ने सांसदों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार ओबामा ने सांसदों को बताया कि लीबिया में सत्ता परिवर्तन की नीति के बावजूद गद्दाफी की हत्या के लिए सेना के इस्तेमाल की कोई योजना नहीं है.
व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक में 20 से ज्यादा सांसद मौजूद थे.