ऑस्ट्रेलिया में भारतियों पर हो रहे हमलों के बीच विक्टोरिया पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज स्वीकार किया कि मेलबर्न में नस्लवादी हैं और गलियों में भारतियों पर होने वाले अपराध पर बहस की जरूरत है.
‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने विक्टोरिया के पुलिस उपायुक्त केन जोंस के बयान को प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि हर समाज में नस्लवाद और नस्लवादी होते हैं.’’
हालांकि उन्होंने कहा कि इस शहर में नस्लवाद स्थानीय नही है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां हत्यारे और बलात्कारी हैं लेकिन एक विकसित देश में जितने होने चाहिए उससे इनकी संख्या कम है. हमारे यहां नस्लवादी हैं लेकिन इनकी संख्या कम है.’
केन ने कहा, ‘‘जितनी हम सार्थक बहस करेंगे उतनी ही क्षमता से इस समस्या को सुलझा पाएंगे और इसमें लिप्त समाज के छोटे से तबके पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि मेलबर्न की गलियों में बढी हिंसा में भारतीय जल रहे हैं.