सरकार ने आज कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ‘‘ग्रीन हंट’’ नामक कोई अभियान नहीं चलाया गया है. गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने रूद्रनारायण पाणि के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
माकन ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2008 में नक्सलियों के साथ पुलिस की 271 मुठभेड़ें हुयीं जबकि 2009 में ऐसी 308 घटनाएं हुयीं. उन्होंने बताया कि वामपंथ प्रभावित नौ राज्यों के 83 सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) जिलों में तैनात अर्धसैनिक बलों के कमाडेंट और उपमहानिरीक्षक को शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत केंद्र सरकार को प्रदत्त शक्यियों का प्रयोग करने के लिए अधिकृत किया गया है.
माकन ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2008 में 1591 नक्सली घटनाएं हुयीं जबकि 2009 में 2258 ऐसी घटनाएं हुयीं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के दौरान क्रमश: 721 और 908 लोगों की मौत हो गयीं.
माकन ने बताया कि माओवादियों के जब्त दस्तावेजों के अनुसार उनकी एक ‘‘शहरी योजना’’ भी है जिसमें बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों और औद्योगिक कामगारों के माध्यम से देश के शहरी क्षेत्र में अपना आधार स्थापित करने की परिकल्पना की गयी है.
हालांकि उन्होंने कहा कि इस आशय की कोई जानकारी नहीं है कि वे विभिन्न राज्यों के शहरों में बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. माकन ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पुणे स्थित जर्मन बेकरी के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं थी लेकिन उपलब्ध रिपोर्टो से पता लगता है कि आसपास के क्षेत्रों में कोरेगांव पार्क, ओशो आश्रम, चाबाद हाउस को धमकी के संबंध में जानकारी थी.