भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए 6 उम्मीदवार हो सकते हैं. आजतक से खास मुलाकात में गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए हम मिलजुल कर फैसला लेंगे. गडकरी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत नरेंद्र मोदी भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.
जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर अब आजतक के साथ खास मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सफाई दी है. नितिन गडकरी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री पद का फैसला करते समय अपने सहयोगी दलों से भी चर्चा करेंगे. गडकरी ने कहा कि नीतीश कुमार से हमारे बेहतर संबंध हैं. उनसे हमारी बात होती है और जब भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर बात होगी उनसे चर्चा की जाएगी.
एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम तो कम से कम ऐसा ही मानते हैं. गडकरी ने कहा ही अरुण जेटली भी चुनाव लड़ सकते हैं.
गडकरी से जब पीएम उम्मीदवार के नाम का खुलासा करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो मैं पहले भी कह चुका हूं. पार्टी के पास कई योग्य नेता हैं. इस क्रम में उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी जैसे पार्टी के वरिष्ठ लोग पीएम के उम्मीदवार हो सकते हैं.
बाद में गडकरी ने नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि मोदी का नाम किसी दबाव में नहीं लेने या लेने का सवाल नहीं है. हम पीएम पद के उम्मीदवार का नाम सबसे चर्चा करने के बाद ही सामने रखेंगे.
एक सवाल के जबाव में गडकरी ने कहा कि मैं पीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं. गडकरी ने स्वीकार किया कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले एक पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर बीजेपी नरेंद्र मोदी का नाम पीएम पद के लिए आगे करती है तो वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे. साथ ही नीतीश ने कहा था कि अगर बिहार के बेहतर विकास के लिए कांग्रेस सहयोग करती है तो वह कांग्रेस के साथ भी जा सकते हैं. हालांकि बाद में नीतीश ने किसी भी पत्रिका में इंटरव्यू देने और उसमें कही गई बातों से इनकार कर दिया था.