scorecardresearch
 

नेपाल: किन्नर को पासपोर्ट जारी करने से इनकार

नेपाल ने यह कहते हुए एक किन्नर को पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया कि किसी किन्नर को पासपोर्ट जैसा दस्तावेज जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है.

Advertisement
X

Advertisement

नेपाल ने यह कहते हुए एक किन्नर को पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया कि किसी किन्नर को पासपोर्ट जैसा दस्तावेज जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है.

समलैंगिकों के अधिकारों की आवाज बुलंद करने वाले ब्ल्यू डायमंड सोसायटी के अध्यक्ष सुनील बाबू पंटा के अनुसार, 45 वर्षीय दिल कुमारी बुडुजा ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था लेकिन विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उसे मशीन रिडेबल पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया.

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी किन्नर ने अपनी यौन पहचान का उल्लेख करते हुए एमआरपी के लिए आवेदन किया है.

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया,‘‘किन्नर के नाम पर पासपोर्ट जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है. गौरतलब है कि नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2007 में किन्नरों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय दिया था.

Advertisement

पंटा ने बताया कि उत्तर पश्चिमी नेपाल के दूरवर्ती मयागदी जिले की निवासी बुडुजा पहले ही एमआरपी के लिए पांच हजार रूपये शुल्क के तौर पर जमा करा चुकी है और पासपोर्ट पाने के लिए उसने नियमों के तहत पांच सप्ताह तक इंतजार भी किया है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement