scorecardresearch
 

हजारे की सेहत ठीक, रक्तचाप सामान्य

दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के चिकित्सकों का कहना है कि गांधीवादी हजारे के सेहत अब पूरी तरह ठीक है. नियमित समय पर उनकी सेहत की जांच की जा रही है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के चिकित्सकों का कहना है कि गांधीवादी हजारे के सेहत अब पूरी तरह ठीक है. नियमित समय पर उनकी सेहत की जांच की जा रही है.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन समेत 36 चिकित्सकों का दल अनशन के दौरान 24 घंटे अन्ना हजारे की सेहत पर नजर रख रहा है. त्रेहन ने हजारे समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्ना हजारे का स्वास्थ्य ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है. हम लोग उनकी सेहत नजर बनाए हुए हैं. हजारे के अनशन की जगह रामलीला मैदान में इस उद्देश्य से एक चिकित्सा शिविर भी बनाया गया है.

विशेष कवरेज

Advertisement

त्रेहन के संबोधन के बाद खुद हजारे ने कहा कि चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद मेरा उत्साह बढ़ गया है. यहां मौजूद लोगों से मुझे उर्जा मिल रही है.

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्‍ना हजारे

हजारे ने रामलीला मैदान में पहुंचते ही अपने समर्थकों को संबोधित किया, जिसके फौरन बाद चिकित्सकों ने उनके रक्तचाप समेत पूरे स्वास्थ्य की जांच की. इस जांच के बाद उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि हजारे की सेहत अच्छी है.

अन्ना के आंदोलन पर आपकी भेजी तस्वीरें

डॉ. त्रेहन ने बताया कि अब तक, मेरे पास जो जानकारी है, वह बिलकुल ठीक हैं. 36 चिकित्सकों का एक दल 24 घंटे उनकी सेहत की जांच करता रहेगा. इसके पहले हजारे ने घोषणा की थी कि 16 अगस्त को अनशन शुरू करने के बाद से उनका वजन तीन किलोग्राम घट गया है.

Advertisement
Advertisement