बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश की मौजूदा राजनीति में गठबंधन का दौर चल रहा है और अब एक बड़े गठबंधन के बारे में सोचना होगा.
एक अणे मार्ग स्थित अपने आधिकारिक निवास पर होली मिलन कार्यक्रम में नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘वर्तमान में राजनीति में गठबंधन का दौर चल रहा है. अब एक बड़े गठबंधन के बारे में सोचना होगा. केंद्र में बैठे लोगों को देश के संघीय ढांचे की इज्जत करनी होगी. अहम की प्रवृत्ति छोड़नी होगी.’
चौथे मोर्चे के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज होली का दिन है. हम सब एक मोर्चे में है, आज होली का मोर्चा है.’
क्षेत्रीय दलों के बारे में पूछे गये एक सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘क्षेत्रीय दल अलग-अलग राज्यों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त होता है. जनता का समर्थन विकास और सुशासन की बदौलत मिलता है.’
जनता के समर्थन का उदाहरण देते हुए नीतीश ने कहा, ‘बादल साहब किस प्रकार जीत गये. 1967 से बादल और करुणानिधि जी देश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बनाये हुए हैं. बादल साहब बधाई के पात्र हैं.’
नीतीश कुमार ने इस अवसर पर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता, विधान परिषद सभापति ताराकांत झा और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य उपस्थित थे.