scorecardresearch
 

फिलहाल सोनिया से मिलना ठीक नहीं: करुणानिधि

द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की क्योंकि 2जी घोटाले के सिलसिले में जब उनकी बेटी कनिमोझी जेल में है तो उनसे मिलना ‘उपयुक्त नहीं’ है.

Advertisement
X
एम. करुणानिधि
एम. करुणानिधि

द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की क्योंकि 2जी घोटाले के सिलसिले में जब उनकी बेटी कनिमोझी जेल में है तो उनसे मिलना ‘उपयुक्त नहीं’ है.

Advertisement

द्रमुक विधायकों की बैठक की अध्यक्षता के बाद उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अवसर भी था. सोनिया से मिलने के लिये समय भी था लेकिन चूंकि मेरी बेटी कनिमोझी जेल में है इसलिए सोनिया से मिलना उचित नहीं है और मैंने उनसे मिलना ठीक नहीं समझा.’

बहरहाल उन्होंने कहा कि पी. चिदंबरम और गुलाम नबी आजाद सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की (उस होटल में जहां वह ठहरे हुए थे). तमिलनाडु के कांग्रेस प्रभारी आजाद ने मंगलवार को करुणानिधि से मुलाकात के बाद कहा था कि कनिमोझी की गिरफ्तारी से दोनों पार्टियों के गठबंधन पर असर नहीं होगा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी.

उन्होंने कहा था कि कनिमोझी के जेल में होने को लेकर सोनिया चिंतित हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर द्रमुक के साथ अपनी सहानुभूति प्रकट की. करुणानिधि ने 23 मई को तिहाड़ जेल में कनिमोई से मुलाकात की थी और उनके साथ करीब एक घंटा बिताया था.

Advertisement

करुणानिधि ने कहा कि कनिमोझी ‘साहस और प्रतिबद्धता’ के साथ वर्तमान स्थिति का सामना करने को तैयार हैं और दोनों को विश्वास है कि उनके साथ न्याय होगा. विधान परिषद् को बहाल करने की पहल को ताक पर रखने के अन्नाद्रमुक सरकार के निर्णय के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी पहले से ही ‘उम्मीद’ थी.

लिट्टे के पूर्व हथियार क्रेता पद्मनाथन की इस टिप्पणी पर कि द्रमुक के विचारक ने संगठन को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के लिये प्रभावित किया था, करुणानिधि ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि वह कौन था या उसने क्या कहा है.

Advertisement
Advertisement