विघटित टीम अन्ना की पूर्व सदस्य किरण बेदी ने शुक्रवार को कहा कि ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ का राजनीतिक पार्टी बनाने वाला एक तबका अलग हो गया है लेकिन आंदोलन जैसे चल रहा था वैसे ही चलता रहेगा.
किरण बेदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि आईएसी में पिछले एक साल से राजनीतिक विकल्प पर बहस चल रही थी. उन्होंने कहा, ‘जो ऐसा चाहते थे, वे अलग हो गये. आईएसी एक आंदोलन के रूप में चलता रहेगा.’
इससे पहले गुरुवार को किरण बेदी ने कहा था कि अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले समूह ने आईएसी के लिये एक नये कार्यालय की तलाश शुरू कर दी है ताकि मजबूत लोकपाल और अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रहे.