scorecardresearch
 

ठाकरे की अं‍तिम यात्रा, मुंबई किले में तब्‍दील

मातोश्री से बालासाहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा निकल चुकी है. बाला साहेब के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में माहिम होते हुए दादर के शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. जहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उनके चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे.

Advertisement
X
बालासाहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा
बालासाहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा

मातोश्री से बालासाहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा निकल चुकी है. बाला साहेब के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में माहिम होते हुए दादर के शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. जहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उनके चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे.

Advertisement

बाला साहेब की अंतिम यात्रा को लेकर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर में जहां 20 हजार जवानों की तैनाती की गई है वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. इतना ही नहीं पुलिस ने लोगों से कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही वो अपने घरों से बाहर निकलें.

बाला साहेब के निधन के बाद जहां मुंबई शोक में डूबा है वहीं पुलिस की नींद उड़ी हुई है. बाला साहेब के अंतिम दर्शन के लिए रविवार को मुंबई में लोगों का हुजूम उमड़नेवाला है और इसे देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बाला साहेब के अंतिम दर्शन के दौरान सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए रविवार को सभी पुलिसवालों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. यहां तक की मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने अपनी बेटी का रिसेप्शन टाल दिया है.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को वेस्टर्न एक्सप्रेस वे की तरफ नहीं जाने की सलाह दी है. क्योंकि कलानगर इलाका जहां ठाकरे का आवास हैं उसे जोड़ने वाली सड़कों पर पुलिस का पहरा है. अगर आप रविवार को घर से बाहर निकल रहे हैं तो बांद्रा, अंधेरी, बोरीवली और दहिसर जैसे जगहों से ना गुजरें क्योंकि इन इलाकों में भारी जाम लगने की संभावना है.

वैसे आम लोगों को परेशानी ना झेलनी पड़े इसके लिए ट्रेन परिचालन सामान्य रहेगा. रविवार को शहर में बेस्ट की अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी. इतना ही नहीं कोंकण रेलवे ने रविवार को स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

बाला साहेब के अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रम को देखते हुए मुंबई में CBSE की ओर से आयोजित Central Teacher Examination Test (सीटीईटी) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. कुल मिलाकर मुंबई किले में तब्दील हो गई है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज दिल्ली से मुंबई रवाना हो गई हैं. लेकिन बेहद मलाल के साथ, शिवसेना सुप्रीमो से रविवार दोपहर उनकी मुलाकात तय थी. अब सुषमा उनके दर्शन तो कर सकेंगी, लेकिन ये अंतिम दर्शन होगा.

बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बालासाहेब के निधन को पार्टी और शिवसेना के लिए बड़ा नुकसान बताया है.

Advertisement
Advertisement