समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद नवगठित राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने रविवार को कहा कि उनके जीवन को समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री मायावती से जान का खतरा है.
अमर सिंह ने यहां मंच के कार्यालय का उदघाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी जान को सपा मुखिया और प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती दोनों से खतरा है.