पाकिस्तान के पेशावर शहर में जुमे की नमाज़ के लिए नमाजि़यों से भरी मस्जिद में शुक्रवार को एक जबर्दस्त धमाके में कम से कम तीन लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए.
एक टीवी न्यूज चैनल के मुताबिक, शहर के पिस्ताखारा इलाके में स्थित इस मस्जिद में ठीक उस समय धमाका हुआ जब लोग नमाज़ पढ़ रहे थे. खबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन के हवाले से कहा गया है कि धमाके में तीन लोग मारे गए और 20 अन्य ज़ख्मी हुए.
उन्होंने इस हमले को अशांत पश्चिमोत्तर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई की प्रतिक्रिया बताया. पुलिस का कहना है कि धमाके में डेढ़ किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया. अभी तक किसी समूह ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. शुरूआती खबरों में कहा गया है कि बम मस्जिद के बरामदे में लगाया गया था.